अगर डॉक्टर ही मस्त तो मरीज तो त्रस्त होंगे ही मामला सामने आया है जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील के बढैया कला के समुदायिक स्वास्थ केंद्र की जहां हमेशा लापरवाही सामने आती है और इस लापरवाही को जिम्मेदार जानते हुए भी चुप रहते है , लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि जब मन होता है समुदायिक केंद्र खोल देते है जब मन होता है बंद कर देते है और मरीज परेशान होकर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करता है जहां उससे मोटी रकम वसूली जाती है अगर यही चलता रहा तो आस पास गांव के लोग इस ठंड और कोरोना काल में सरकारी सुविधाओं का लाभ कैसे पाऐंगे।देखना अब यह है प्रशासन क्या कदम उठाता है या हमेशा की तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है ।
शोभित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …