जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयन्ती पर कौमी एकता दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा समन्वयक व स्वयंसेवको द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुन्दर लाल अवस्थी ने किया। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने सभी प्रतिभागियों को कौमी एकता दिवस एवं सप्ताह अंतर्गत 19 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे मेंविस्तृत जानकारी दी इसके साथ-साथ सभी स्वयंसेवको द्वारा वर्तमान में संचालित किए जा रहे कोरोना जागरूकता कार्यक्रम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के, उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम तथा संविधान दिवस अंतर्गत युवा मंडलों द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियां व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम में सुंदरलाल अवस्थी अश्विनी मिश्रा, , अभिमन्यु सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रियंका कनौजिया ,असरा फातिमा जगदीश प्रसाद, कुमारी अंजनी वर्मा ,सविता बाजपेई के साथ युवा मण्डल के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
विवेक कुमार श्रीवास्तव