20 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश
बहराइच तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी मलमला के मजरा गोलहना निवासी मिट्ठू उर्फ विजय बहादुर पुत्र भिखारी मौर्या की 5 वर्षीय बच्ची को शेर ने निवाला बना लिया।
खबर विस्तार से-
19 नवंबर 20:20 को बीती रात करीब कल 3:00 बजे शाम को मिट्ठू उर्फ विजय बहादुर की मां चंद्रावती अपनी पोती श्रिया 5 वर्षीय को गोद में लिए अपने खेत में बैठी खेत की रखवाली कर रही थी।
उसी दौरान अचानक नजदीक खैरी से शेर निकल कर आया और चंद्रावती की पोती को गोदी से छीन कर लेकर चला गया।
चंद्रावती के शोर करने पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और लड़की को ढूंढने लगे
वन विभाग को भी सूचित किया गया सूचित करने पर वन विभाग के कुछ लोग रात में आए और लोगों से कर्मियों ने लड़की को शेर लेकर गया है इसका सबूत मांगने लगे उसके बाद इधर-उधर की बातें करते हुए चले गए ।
गांव में अफरा तफरी मची रही गांव के लोग बच्ची को रात भर ढूंढते रहे परंतु बच्ची नहीं मिली
आज 20 नवंबर सुबह करीब 8:00 बजे बगल में जयप्रकाश पुत्र राधाकिशुन निवासी बोझिया का गन्ना लगा हुआ है उसी गन्ने के खेत में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला
सूचना दिए जाने पर मुर्तिहा पुलिस तो आ गई मगर वन विभाग समाचार लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचा लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुर्तिहा पुलिस ने भेज दिया है वन विभाग रात में आया था उसका उपरोक्त कथन बताया जा चुका है
वीडियो में साफ-साफ देखा सुना जा सकता है इस तरीके से बेपरवाह वन विभाग चुप्पी साध कर रात में जिम्मेदार वन विभाग बिना कार्रवाई किए चला गया, ग्रामीण बच्ची को ढूंढते रहे।
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट