आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस मनाया गया ,यज्ञ भजन, वेद पाठ कर स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया । 🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸🇪🇸 रूदौली— दीपावली पर्व पर आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस आर्य समाज मंदिर रूदौली में मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रों से शारदीय नव सस्येस्ति दीपावली पर्व की विशेष आहुति दी गयी वेदोच्चारण कर सुन्दर भजन,भी गाया गया ।मंत्री शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने कहा कि स्वामी जी का सम्पूर्ण समाज सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने सभी को वेद पढ़ने का अधिकार दिलाकर दलित व महिलाओ के उद्धार का महान कार्य किया था दीपावली के दिन उन्होंने अपने शरीर को त्याग दिया था ।आर्य समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने स्वामी दयानंद को हिन्दू समाज को एक नव दिशा प्रदान करने वाला महान क्रांतिकारी व समाज सुधारक बताया । उपप्रधान राम शंकर यादव ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी जी ने हमेशा , पाखण्ड कुरीतियों के खिलाफ खड़े होकर वेद मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया जिनको यह अच्छा नही लगा उन्होंने स्वामी जी को विष देकर उनके प्राण ले लिए लेकिन वह सत्य मार्ग से कभी विचलित नही हुए । आर्य औषधि केंद्र कटरा में भी इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन कर वक्ताओं ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके आदर्शों को अनुकरणीय बताते हुए वैदिक आचरण करने का आह्वान किया गया । उपस्थित लोगों में प्रेम हरि आर्य, बृजेश कुमार धवन, हरि रस शंकर, शचीन्द्र देव आर्य ,राज कुमार गुप्त, पंकज कुमार, तिलक राम, रमेश विश्वकर्मा, सलिल प्रकाश, सुशांत सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे । अयोध्या से सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …