Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच: नियम व शर्तो को दर किनार कर खोली गयी आतिशबाजी (पटाखे) की दुकाने
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच: नियम व शर्तो को दर किनार कर खोली गयी आतिशबाजी (पटाखे) की दुकाने

नानपारा के शिवालय बाग में लगी है आतिशबाजी (पटाखे) की दुकानें

👉नहीं पड़ता प्रशासन की गाइडलाइन का कोई फर्क अन्य कमियों के साथ लगा दिया शामियाना

👉क्या प्रशासन को नहीं है इस उल्लंघन की जानकारी

👉जबकि आतिशबाजी (पटाखे) दुकानों की जारी हुई थी गाइडलाइन

प्रशासन दीपावली पर्व को लेकर कमरकस कर तैयारियां करने के साथ अस्थाई रूप से लगने वाली पटाकों की दुकानों पर शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी थी लेकिन अस्थाई दुकान लगने के स्थल शिवालय बाग के बाहरी प्रांगण नानपारा में नियमों व शर्तों को दरकिनार कर दिया जबकि चौकी, कोतवाली व तहसील से अधिक दूरी न होने के बावजूद प्रशासन के नाक के नीचे लगने वाली पटाखे की दुकानो पर उल्लंघन हो रहा है यहां तक की दुकानें लगने में उल्लंघन है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है दुकान क्षेत्र में न तो पानी की समुचित व्यवस्था है औऱ न ही उचित दूरी , पंडालो को शामियाना से दुकानें सजाया गया हैं दुकानों पर आपातकाल स्थित से निपटने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नही है यदि प्रशासन द्वारा जारी की दुकान सम्बन्धी प्रमुख गाइड लाइनों को देखा जाए तो दुकानों को लोहे के एंगल से बनाया जाना चाहिए व टिन सेड बना होना चाहिए और दो दुकानो की बीच की दूरी कम से कम 3 मीटर की होनी चाहिए, ऐसे ही तमाम गाइडलाइन का उलंघन करते हुए खोली गयी दुकाने है इन सब के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply