Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की गयी समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की गयी समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण।

*सीएमडी न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज*
*सुल्तानपुर*

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये- अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन।*

सुलतानपुर 07 नवम्बर/पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-3 व 4 का निरीक्षण एवं समीक्षा करने के लिये एक दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को कुवाँसी स्थित प्लांट बड़ाडांड़ , बल्दीराय जनपद सुलतानपुर आये अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन श्री आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन श्री आलोक कुमार का स्वागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा पुष्प देकर किया गया। तत्पश्चात समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों में और तेजी लाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।

 


समीक्षा बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन श्री आलोक टंडन व अपर मुख्य सचिव, गृह उ0प्र0 शासन श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक संचालन 26 जनवरी, 2021 से शुरू होगा। इसलिये सभी अधूरे कार्य समय से सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवस्थी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण गुणवत्ता की कराई जा रही जांच। उन्होंने बताया कि निर्माण संबंधी पैकेज तीन 70 प्रतिशत तैयार हो गया है तथा पैकेज चार के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर नहीं होगा कोई समझौता। फ्लाईओवर और आरओबी की रफ्तार में तेजी लायी जाय।
समीक्षा बैठक के पश्चात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिक्सलेन का निरीक्षण करते समय उपस्थित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी अपूर्ण कार्य हैं अथवा जहाँ भी कमियाँ नजर आये उसे समय से मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण कराये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश कुमार, सीओ बल्दीराय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता की रिपोर्ट*

About CMD NEWS UP

Check Also

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ प्रांतीय रक्षक दल का 76वां …

Leave a Reply