आज दिनांक 7-11-2020को जनपद गोंडा के सुभागपुर बाजार में
उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं की
सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिये चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा श्री कुन्ज बिहारी स्मारक इंटर कॉलेज सुभागपुर मेँ आयोजित किया गया तथा छात्र- छात्राओं की शपथ दिलायी गयी।
नेहरु युवा केन्द्र गोण्डा के जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य राहुल यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को covid-19 से बचाव हेतु जागरुक किया गया।इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे ।
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।