Breaking News
Home / Uncategorized / *लडकी से छेड़छाड़ का आरोपी एक अभियुक्त गिरफ्तार*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*लडकी से छेड़छाड़ का आरोपी एक अभियुक्त गिरफ्तार*

श्री मान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश महिलाओं से संबंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही के अनुपालन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव थाना को० बीकापुर जनपद अयोध्या द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 03.11.2020 समय करीब 10.10 बजे सुबह बिसुही पुल के पास मंगारी मोड़ से एक अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र राणा प्रताप नि० ग्राम पमौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या सम्बन्धित मु०अ०सं० 759/20 धारा 323/354 ख/506 भा०द०वि० को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।अभियुक्त द्वारा कल दिनांक 2 नवंबर की सुबह पीड़िता की शौच को जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी जिस के संबंध में पीड़िता की मां के द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। *गिरफ्तार शुदा अभियुक्त* *1-सचिन कुमार पुत्र राणा प्रताप थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या* *पंजीकृत अभियोग* 1-मु0अ0 स0759/20 धारा 323 / 354 ख/506 भा0द0वि0 *गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम* ,1- उप निरीक्षक अभिनंदन पांडे को0बीकापुर अयोध्या 2-का0 विजय प्रताप, 3-का0 दुर्गेश तिवारी 4-का0 सुरेंद्र कुमार। कोतवाली बीकापुर

जनपद अयोध्या से सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ अयोध्या

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply