Breaking News
Home / Uncategorized / जागरूकता सप्ताह का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जागरूकता सप्ताह का आयोजन

 

गोंडा नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सतर्कता जागरुकता सप्ताह के समापन का आयोजन सरदार भगत सिंह युवा मंडल के द्वारा श्री कुन्ज बिहारी स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वय श्री तरंग सारस्वत जी ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रांगण मेँ उपस्थित छात्र छात्राओं को घुसखोरी, भ्रष्टचार बचने हेतु जागरुक किया , मुख्य अतिथि श्री दया शंकर तिवारी जी ने अपने सम्बोधन मेँ कहा की भ्रष्टचार हटाओ, नया भारत बनाओ इसी क्रम मेँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी श्री शफीक़ अहमद जी ने प्रांगण मेँ मौजूद सभी लोगो को कोरोना से बचने के सभी उपाय बताये, उन्होनें कहा कि घर से जब भी बाहर जाए मास्क जरुर पहने, फुल आस्तीन की शर्ट पहने, डेंगू मलेरिया के मछरों से बचे, अन्त मेँ उन्होनें कहा की जब तक कोरोना की दवा नहीँ आ जाती “prevention is better than cure” इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री माधव राज तिवारी जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य राहुल यादव, सरदार भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, सचिव सिद्धार्थ मिश्र, सदस्य राम शंकर, तथा विजय पांडेय मौजूद रहे।

संजय की रिपोर्ट गोंडा

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

8840231790

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply