Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दिनांक 27-04- 19 को माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद सीतापुर में आगमन पर निम्नलिखित पार्किंग व्यवस्थाअन्य जानकारी,
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दिनांक 27-04- 19 को माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद सीतापुर में आगमन पर निम्नलिखित पार्किंग व्यवस्थाअन्य जानकारी,

दिनांक 27-04- 19 को माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद सीतापुर में आगमन पर निम्नलिखित पार्किंग व्यवस्था की गई है ।

01-जनपद लखीमपुर खीरी/सीतापुर लहरपुर, तंबौर, तालगांव रेउसा, हरगांव की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग फायर स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग के पहले मिलेट्री मैदान में होगी।

02- जनपद लखनऊ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग शिवपुरी कॉलोनी के सामने मिलेट्री मैदान में होगी, व पंकज बाबा बाबा से आवास विकास तक NH- 24 के बगल सर्विस रोड पर पार्किंग होगी ।

03- शाहजहांपुर महोली इमलिया सुल्तानपुर मिश्रिख की तरफ से आने वाले सभी वाहन निविन चौकी सरैया नदी के पुल के पहले केशव ग्रीन सिटी की तरफ एनएच 24 के सर्विस लाइन पर होगी ।
04- छोटे चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन जीआईसी व राजा कॉलेज मैदान में खड़े किए जाएंगे।
0 5 – वीआईपी व अधिकारीगण के वाहन आरएमपी डिग्री कॉलेज के मैदान में खड़े किए जाएंगे ।06- बहुगुणा चौराहा के पास छोटे चार पहिया व दुपहिया वाहन की पार्किंग की जाएगी।

बड़े कमर्शियल वाहन की यातायात डायवर्जन व्यवस्था

01- शाहजहांपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले बड़े कमर्शियल वाहन महोली कस्बे में नेरी से पिसावा, मिश्रिख, सिंधौली होते हुए सभी बड़े कमर्शियल वाहन आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन किए जाएंगे।

02- शाहजहांपुर की तरफ से लखीमपुर, बहराइच आदि की तरफ जाने वाले बड़े कमर्शियल वाहन महोली से बड़ा गांव बाईपास से काजी कमालपुर होते हुए डायवर्जन किए जाएंगे।

03 – लखनऊ की तरफ से शाहजहांपुर जाने वाले बड़े कमर्शियल वाहन सिंधौली से मिश्रिख, पिसावा होते हुए शाहजहांपुर की तरफ जाएंगे तथा इसी प्रकार सिधौली में बिसवां चौराहा से बड़े कमर्शियल वाहन डायवर्जन किए जाएंगे ।
04- लखीमपुर से आने वाले सभी कमर्शियल बड़े वाहन नेपालापुर से डायवर्जन कर कसरैला होते हुए डीजे चौराहा खैराबाद होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे।
05- लखीमपुर गोला की तरफ से आने वाले सभी बड़े कमर्शियल वाहन महोली व हरगांव की तरफ डायवर्जन किए जाएंगे ।
नोट – यात्री वाहन/ स्कूली वाहन आकस्मिक सेवा ( एम्बुलेंस) आदि में लगे छोटे बड़े वाहन व वीआईपी वाहन अपने निर्धारित रूट पर चलते रहेंगे ।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply