आज दिनांक 29-10-2020को जनपद गोंडा के रूपरानी फाउंडेशन ने चलाया सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान वही पर संजीव कुमार सिंह ए आर टी ओ प्रशाशनिक ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक के लोग हेलमेट अवश्य लगाये और चार पहिया वाहन के लोग शीट वेलट लगाये इससे मृत्यु दर घटेगी वही फाउंडेशन के लोगो ने मास्क बांटा और लोगों से अपील की और कहा कि हमेशा सावधानी में चले आप का परिवार आप का घर पर इन्तजार करते हैं इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा