Breaking News
Home / World / भारत / वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का 🙏आशीर्वाद, गिफ्ट में मिले 500 रुपये 💷और मिश्री
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का 🙏आशीर्वाद, गिफ्ट में मिले 500 रुपये 💷और मिश्री

वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का 🙏आशीर्वाद, गिफ्ट में मिले 500 रुपये 💷और मिश्री

पीएम नरेंद्र मोदी कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं। आज देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गुजरात के सभी 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने गृहराज्य गुजरात में वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया।

2014 के चुनाव में भी वह वोट डालने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। भी अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा कराया। पीएम की मां ने बेटे को तोहफा भी दिया। हीरा बेन ने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दिया। इसके अलावा पीएम की मां ने उन्हें लाल रंग का शॉल भी भेंट किया।

बता दें कि पीएम मोदी मां से मिलकर अहमदाबाद के रानीप मतदान केंद्र पर वोट डालने गए। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी के लिए राज्य में इसबार पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती थी। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी गुजरात की वडोदरा और यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़े थे।

About cmdnews

Check Also

ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, लगभग 2 साल पहले हुआ था अग्निवीर योजना में भर्ती, जवान के बाबा ने बताया कहता था देश के लिए हुआ है जन्म सेना में जाऊंगा

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच- जनपद बहराइच के तहसील व थाना नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव …

Leave a Reply