बहराइच- नानपारा तहसील अंतर्गत स्थित दुर्गा पूजा महोत्सव की प्रतिमा विसर्जन का सोमवार को किया गया शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न गगनभेदी जयकारे के साथ-साथ सादगी पूर्ण श्रद्धालुओं का जत्था गया घाट के लिए रवाना हुआ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप श्रद्धालुओं ने पिकअप पर प्रतिमा की मनमोहक झांकी सजाकर लोग विसर्जन स्थल गायघाट के लिए रवाना हुए इस दौरान सुरक्षा दृष्टिगत व्यापक पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तीज त्यौहारों को संपन्न कराने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा प्रतिष्ठान व प्रतिमा विसर्जन की अनुमति दी गई थी। सोमवार को दुर्गा पूजा के श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकाली जिसमें सीमित संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता व श्रद्धालु शामिल होकर विसर्जन स्थल गायघाट के लिए रवाना हुये। जहाँ पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नानपारा सूरज पटेल आईं.ए.एस. के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मिहींपुरवा शशांक व नायब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक नानपारा जंग बहादुर यादव स्थानीय राजस्व कर्मचारियों व पर्याप्त पुलिस बल के साथ गायघाट विसर्जन स्थल नदी को प्लास्टिक मुक्ति प्रतिमा विसर्जन कराये जाने हेतु मुस्तैद दिखे।
विवेक कुमार श्रीवास्तव