Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न।

ब्यूरो रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच 24 अक्टूबर- नवरात्रि पर्व, विजय दशमी (दशहरा) एवं बारावफात आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं इस अवसर पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने के उद्देश्यय से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक करते हुए अपील की कि आगामी त्यौहारों के दौरान कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन में निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली पानी व अन्य व्यवस्थाओं का विगत वर्षो से बेहतर प्रबन्ध किये जायेगें। उन्होंने इस सम्बंध में मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनायें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा सर्तक दृष्टि बनायी रखी जायेगी। यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय ताकि उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जनपद की परम्परा को कायम रखते हुए कोविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए आसन्न त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनायें। डीएम ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग व्यवस्था की जायेगी। किसी प्रकार की समस्या हो तो उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 महामारी की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का स्वयं पालन करे और दूसरो को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चैबन्द प्रबन्ध किये जायेंगे। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक के दौरान श्री माॅ दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक हनुमान प्रसाद शर्मा, परशुराम कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद मिश्रा, पूर्व न.पा.अ. तेजे खां, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष नानपारा अब्दुल मुईद सहित डा मो. आलम सरहदी, कारी जुबेर अहमद,, लड्डन खां अन्य लोगों द्वारा त्यौहारों के अवसर पर साफ सफाई, बिजली, पानी, आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, महसी एस.एन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां सहित अन्य संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply