आखिर किसके इसारे पर कोटेदार कर रहे अपनी मनमानी
कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण कबूलने का वीडियो वायरल होने के बाद भी मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी और खाद्य पूर्ति अधिकारी क्यों नही कर रहे कार्रवाई, मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी खाद्य पूर्ति अधिकारी और कोटेदारों की मिलीभगत से शिकायत करने के बाद भी नही कर रहे कोई कार्रवाई,
मामला बहराइच मिहींपुरवा सुजौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया कोटेदार अनिल कुमार चौहान द्वारा खुलेआम किया जा रहा दबंगई राशनकार्ड धारकों को खुलेआम चुनौती दे रहा है कि 4 किलो प्रति यूनिट देंगे राशन जो करना है कर लो वही कोटेदार को बीजेपी के कुछ छेत्रीय नेताओ का सपोर्ट मिलने से राशनकार्ड धारको की सुनवाई नही होती, गरीब जनता को कोटेदार लूट रहा है। लेकिन इस पर खाद्य पूर्ति अधिकारी सब कुछ जान कर भी अनजान बने है, इसमें साफ़ जाहिर होता है कि कोटेदार और खाद्य पूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से पूरे मिहींपुरवा तहसील में कोटेदार अपनी मनमानी तरीके से राशन वितरण करते है अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की उचित समय पर अधिकारियों द्वारा कोटेदार का स्टॉक चेक नही किया जाता हैं व वितरण ने दौरान दौरा भी नही होता।
रिपोर्ट अनुज जायसवाल बहराइच
विवेक कुमार श्रीवास्तव