सीएमडी न्यूज़ बहराइच
दिनांक 11/10/2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच जनपद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग किसान पीजी कॉलेज न्यू सभागार में संपन्न हुआ जिसमें पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रूप नारायण सिंह विभाग प्रमुख डॉ शिवम श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष डॉ प्रभात सिंह, विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार, दीप प्रज्वलन कर वर्ग का प्रारंभ किया
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रूपनारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका और कार्य पद्धति पर मार्गदर्शन करते हुए परिषद का ध्येय युवाओं को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में लगाना है जिसे भारत उन्हें प्राचीन काल की खोई हुई गरिमा को प्राप्त कर सकें और पहले की भांति विश्व का मार्गदर्शन करें आज विश्व विज्ञान आयुर्वेद मानवीय मूल्य जीवन पद्धति तथा संस्कार आदि क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त करने के निमित्त भारत की ओर अपेक्षा भरी दृष्टि से देख रहा है संसार की सारी समस्याओं का समाधान हमारे वेदों शास्त्रों और जीवन पद्धति में निहित है इस कोरोना महामारी ने भी भारतीय चिकित्सा एवं जीवन पद्धति की सार्थकता को प्रमाणित किया है भारत का ध्येय ‘कृण्वनतो विश्वमार्यम्’ अर्थात अपनी श्रेष्ठता के साथ-साथ संपूर्ण विश्व को श्रेष्ठ बनाना है और इसी की प्राप्ति परिषद के सिद्धांतों और कार्य पद्धति का अनुसरण करके की जा सकती है।
विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा विद्यार्थी परिषद परिषद कार्य एवं इकाई के माध्यम से प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जोड़कर उनको राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगाती हैं साथ ही साथ देश की वर्तमान चुनौतियों की देखते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान किसी न किसी माध्यम से देने के लिए प्रेरित करती है विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र पुनर्निर्माण की धारणा को लेकर 71 वर्षों से छात्र छात्राओं के बीच में कार्य कर रही है
जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला ने बताया एक दिवसीय अभ्यास वर्ग में 4 सत्रों में वर्ग संपन्न हुआ जिसमें सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धती, परिसर कार्य एवं मीनिंग फुल केंपस यूनिट, सदस्यता एवं इकाई ऐसे विषयों पर चर्चा हुई अभ्यास वर्ग में बहराइच जनपद की सभी नगर वासियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस मौके पर जितेंद्र सिंह राठौर, तरुण कांत मिश्र,
सीएमडी न्यूज़ बहराइच
से सदर तहसील संवाददाता स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट