अनियंत्रित पिकअप ने बस को पीछे से मारी ठोकर, घायल
आए दिन हो रहे हादसे के बाद भी जनपद बहराइच के आला अधिकारी ओवरलोड एवं अनियंत्रित रफ्तार पर काबू पाने में नाकाम नजर आ रहे हैं लगातार जनपद में हो रहे हादसों के क्रम में लगभग समय 4:00 बजे एक हादसा रिशिया मोड़ के पास भैंसहा गांव के सामने हाईवे पर एक अनियंत्रित रफ्तार से आ रही पिकअप ने बस को पीछे से ठोकर मारी जिससे बस के यात्री तो बाल-बाल बच भी गए लेकिन पिकअप की स्थिति बहुत ही दयनीय होने के कारण पिक अप के ड्राइवर चोटिल हो गए हैं जिससे पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया पिक अप का गाड़ी नंबरनंबर UP79T3098 है!