राम जानकी मंदिर के पुजारी पर जान लेवा हमला-
आज दिनांक 11-10-2020 को गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक के तिररेमनोरामा गाँव में लगभग 2 बजे रात्री में पुजारी सम्राट दास पर जान लेवा हमला हुआ जिसे इटियाथोक थाने की पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गोंडा जिला अस्पताल लायी जहां उपचार के बाद लखनऊ के जी एम सी रिफर कर दिया गया वही पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि विवेचना की जा रही है दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट
8840231790 9198167553