Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पी0आर0डी0 ब्लॉक कमांडर नवल किशोर दीक्षित के द्वारा आयोजित आयोजित किया गया रिफ्रेशर परेड का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पी0आर0डी0 ब्लॉक कमांडर नवल किशोर दीक्षित के द्वारा आयोजित आयोजित किया गया रिफ्रेशर परेड का आयोजन

सीएमडी न्यूज़ बहराइच

आज दिनाँक 09.10.2020 को
बहराइच जिले के विकास खण्ड महसी में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल के पी0आर0डी0 ब्लॉक कमांडर नवल किशोर दीक्षित एवं सरयू प्रसाद सिंह खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा माह के शुक्रवार को रिफ्रेशर परेड का आयोजन किया गया जिसमें पी0आर0डी0 गार्डों की उपस्थिति रही जिसमे परेड के मुख्य विंदुओं के बारे में जानकारी दी गई एवं परेड रिहल्सल कराया गया जिसमे बताया गया कि पी0आर0डी0 जवानों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए और डयूटीरत पी0आर0डी0 जवान ड्यूटी छोड़कर परेड में शामिल ना हो समुचित कारणों के सिवाय लगातार तीन परेड में शामिल न रहने पर पी0आर0डी0 जवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कायवाही किया जाएगा पी0आर0डी0 जवान को 6 माह तक के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाएगा जिसमे यह भी बताया गया कि यदि कोई पी0आर0डी0 जवान एक वर्ष तक परेड में उपस्थित नहीं होता है तो उपनिदेशक के अनुमोदन से विभागीय कार्यवाही की जाएगी आज की परेड में उपस्थित पी0आर0डी0 जवान के नाम इस प्रकार है। प्रहलाद त्रिवेदी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम, उदयभान मिश्र,रामपाल, राम गोपाल,लेखराज, मोहन लाल, अर्जुन सुक्ल,सालिक राम,टीकाराम, राम धीरज, लालजी, दिलाराम, राम सागर, गुरुदीन, राम निवास तिवारी, सहजराम, भूपेन्द्र नाथ, कलीम शेख कुरेसी,के साथ जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार दीक्षित उपस्थित रहे।

सीएमडी न्यूज़ बहराइच से जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply