सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
सीएमडी न्यूज़
06/10/2020
शौचालय निर्माण का नही मिला गरीब ग्रामीणों को 12 हजार रुपया का अनुदान तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों ने दिया शिकायत पत्र
सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान मिशन को पलीता लगा रहे हैं। अधिकारी धरातल पर नही उतरने दे रहे है।
विकास खंड बल्दीराय के चक-कारीभीट गांव में सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय में भी गांव के जनता के प्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी की मंसा साफ नही है।
ग्राम सभा के पात्र गरीब लाभार्थी मु०बफाती,सादिया बनो,रजिया बेगम,आशिया बेगम,सकरुंन बनो,मिनाज बनो साकिरा बेगम,फरजाना बनो,रूबी आदि ने तहसील समाधान दिवस में आज शिकायती पत्र दे कर बताया कि चक-कारीभीट ग्रामसभा में पात्र चयन के आधार पर शौचालय का निर्माण करवाने के बाद भी अनुदान का भुगतान नही किया
प्रार्थिनी अत्यंत दुर्बल व गरीब है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम बल्दीराय ने जांच उपरांत कार्रवाई कराने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन
वही बल्दीराय तहसील समाधान दिवस में 170 शिकायतें आई जिसमे मौके पर चार का निस्तारण कर दिया ।
रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता