Breaking News
Home / Uncategorized / थाना तरबगंज क्षेत्र में हुई हत्या के 03 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना तरबगंज क्षेत्र में हुई हत्या के 03 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-

 

गोंडा : दिनाँक 05-10-2020 को हत्या के आरोपी गिरफ्तार –      गिरफ्तार अभियुक्त- 01. ओम बाबू पुत्र जगमोहन सिंह नि0 लउवा बीरपुर ( बहवा ) थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 02. संतोष कुमार यादव पुत्र स्व0 रामफेर यादव नि0 लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 03. श्रीमती आशा देवी पत्नी मनोज पाण्डेय नि0 रामपुर हवेली थाना तरबगंज जनपद गोण्डा । पंजीकृत अभियोग- 01. मु0अ0सं0- 315 / 20, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा । अनावरित अभियोग- 01. मु0अ0सं0- 303 / 20, धारा 302.120बी भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा । बरामदगी – 01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । 02. 02 अदद मोबाइल । अभियुक्त ओम बाबू का अपराधिक इतिहास – 01. मु0अ0सं0- 376 / 18, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा । 02. मु0अ0सं0- 373 / 18, धारा 401 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा । 03. मु0अ0सं0- 298 / 14, धारा 457.380 भादवि0 थाना छपिया जनपद गोण्डा । 04. मु0अ0सं0- 321 / 12, धारा 392.411 भादवि0 थाना को0देहात जनपद गोण्डा । 05. मु0अ0सं0- 322 / 12, धारा 392.411 भादवि0 थाना को0देहात जनपद गोण्डा । 06. मु0अ0सं0- 393 / 12, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद गोण्डा । 07. मु0अ0सं0- 16 / 04, धारा 110 जी सी0आर0पी0सी0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 08. मु0अ0सं0- निल / 04, धारा 41.411 भादवि0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 09. मु0अ0सं0- 141 /04, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 10. मु0अ0सं0- 123/ 04, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 11. मु0अ0सं0- 16/ 04, धारा 379.411 भादवि0 थाना को0देहात जनपद गोण्डा । संक्षिप्त विवरण- दिनांक 30.09.2020 को श्रीमती आशा पाण्डेय पत्नी स्व0 मनोज पाण्डेय निवासिनी हवेली मौजा रामपुर टेगरहा थाना तरबगंज गोण्डा द्वारा जमीनी रंजिश के चलते अपने पति की हत्या के संबंध में 01. अनिल कुमार, 02. सुनील कुमार पुत्रगण बाबूराम पाण्डेय नि0गण रामपुर हवेली थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, 03. पूरन तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के विरुद्ध उक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद की स्वाट / सर्विलांस व डॉग स्क्वॉड टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु मौके पर भेजकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गयी थी । विवेचना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, गवाह बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक मनोज कुमार पाण्डेय की पत्नी आशा पाण्डेय जो एक आशा कार्यकत्री है तथा सीएचसी वजीरगंज पर कार्यरत है उसका उसी सीएचसी के एंम्बुलेंस चालक संतोष कुमार यादव पुत्र स्व0 रामफेर यादव नि0 लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के साथ पूर्व से संपर्क था । आशा पाण्डेय संतोष यादव के साथ भागने का दबाव बना रही थी संतोष यादव द्वारा मना करने पर पिछली जन्माष्टमी के दिन बगल में स्थित नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था । तथा अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए संतोष यादव से कई बार जिद भी की थी । जिस पर संतोष कुमार यादव ने अपने ही गांव के शातिर अपराधी ओम बाबू पुत्र जगमोहन सिंह नि0 लउवा बीरपुर ( बहवा ) थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा से संपर्क किया जो रु0 15000/- में मनोज पाण्डेय की हत्या करने के लिए तैयार हो गया । घटना के पूर्व दिनांक 23.09.2020 को संतोष यादव ने रु0 10000 /- ओमबाबू को एडवांस में दिए थे । मौका पाकर दिनांक 29.09.2020 की रात्रि में साजिश के तहत मनोज पाण्डेय की हत्या कर दी गयी थी । प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्तगणों को आज दिनांक 05.10.2020 को मुखबिर की सूचना पर 01 अदद अवैध असलहा व 03 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल के साथ रांगीबारा फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा साजिशन के तहत मृतक मनोज कुमार पाण्डेय की हत्या करने की बात स्वीकार की है । घटना में नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता नहीं पायी गयी । गिरफ्तार अभियुक्तो को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है । गिरफ्तारकर्ता टीमः- 01. प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत यादव थाना तरबगंज गोण्डा मय टीम । 02. प्रभारी स्वाट / सर्विलांस मय टीम ।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।

 

9198167553,8840232790

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply