दिनांक- 29/09/2020
बहराइच महसी तहसील के अंतर्गत ग्राम माझा दरियाखुर्द में बालू खनन का ठेका आर के डिजाइन प्रो जन्मेजय सिंह व उनके सहयोगी को मिला है लेकिन वहां पर उस गाटा में इन लोगों का दोबारा खनन नाक करके उस से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत बासगड़ी में अवैध रूप से खनन करने हेतु अनावश्यक बाद घड़ी के किसानों को डरा धमका कर अवैध खनन हेतु जमीन व रास्ता उपलब्ध करने के लिए दबाव बनाया जा रहा यही नहीं बल्कि उपरोक्त ठेकेदारों द्वारा तानाशाही भाजपा नेताओं की सांठगांठ एवं भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बाद घड़ी के किसानों पर फर्जी मुकदमे भी दबाव बनाने के लिए दर्ज कराए जा रहे हैं तो लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है इसी को लेकर महसी तहसील पर पूर्व विधायक महसी श्री के के ओझा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया उसके बाद ज्ञापन SDM को सौंपा गया
इस मौके पर हर्षित त्रिपाठी
सदस्य विधान सभा महसी
अज्जू वाजपेई समाजवादी प्रभुत्व सभा महासचिव बहराइच नंदेश्वर यादव निवर्तमान जिला अध्यक्ष छात्र सभा बहराइच जितेंद्र दीक्षित वर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी प्रबुद्ध सभा राजेश पांडे, हरिओम मिश्रा,लालू त्रिवेदी राकेश भैया राजन अवस्थी नीरज शुक्ला,डॉक्टर कलीम डॉक्टर मीनू मनीष अवस्थी विकास अवस्थी हिमांशु मिश्रा सत्यम बाजपाई विशाल सिंह रामलाल महबूब अली इंसान अली अतीक अहमद निजाम अहमद मनीष चौधरी पंकज मिश्रा एवं बड़ी संख्या में किसान और तमाम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
सीएमडी न्यूज़ बहराइच से जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट