बहराइच-दो प्रदेश मंत्रियों के निवास जनपद मुख्यालय के नई बस्ती में जलभराव
अलग अलग तरीकों से योजनाओं के साथ सरकार देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने की पूर्ण कोशिश कर रही है वहीं उनके ही अधीनस्थ योजनाओं में पतीला में छेद होने के तरीके से काम कर रहे हैं कहावत है बर्तन में छेद हो तो पानी नहीं भरेगा उसी प्रकार आपको बता दें जनपद बहराइच जहां दो प्रदेशिक मंत्री है वही बक्शी पुरा नई बस्ती में जलभराव पर कोई विचार नहीं हो रहा ना ही नगर पालिका कुछ विचार कर रही है ना ही जनपद में है आला अधिकारी वही विचार कर रहे हैं आपको बता दें इसी मार्ग पर महात्मा बुद्ध स्कूल से आगे गायत्री स्कूल के निकट रेलवे गेस्ट हाउस यह सब भी आता है और नई बस्ती बक्शी पुरा इन्हीं के निकटतम की बस्ती है आखिर कार क्यों नहीं स्वच्छता व्यवस्था बन पा रही है कहीं ना कहीं तो कोई ना कोई कमी है फिर जिले में बैठे आला अधिकारी दो प्रदेशिक मंत्री यह सब कार्यवाही क्यों नहीं करते जन समस्याओं से जनता को छुटकारा क्यों नहीं दिलाते बताया जा रहा है निवासियों द्वारा की स्थितियां है कि घर से निकलते हैं तो पैर पानी में रखना होता है मंदिर मस्जिद जाने आने में उसी गंदे जल में बजबज धार पानी में पैर रखकर आना जाना पड़ता है जिस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश की स्थिति होने लाज़मी से बात है हो सकता है कि जनता का गुस्सा फूटा और 2019 के चुनाव में असर देखने को मिल जाए कुछ ही दिनों बाद चुनाव है जनता अपना अधिकार वोटों के माध्यम से दिखाएगी अब इस संबंधित अधिकारियों नेताओं को सोचना चाहिए कि समस्या समाप्त किया जाए!
स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी भी दी गई है कि नगर पालिका द्वारा इस समस्या के लिए बजट भी था और निकाला भी गया होगा किंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है मीडिया के जरिए की जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए और जनपद बहराइच मुख्यालय को स्वच्छ बनाया जाए!