गोंडा :अवगत कराना है कि कोविड काल मे प्रवासी मजदूरों को युद्ध स्तर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर भेजने और संकट के समय समाज के गरीब तबके के साथ देने के लिये और रेसुब गोंडा के जवानों को कोविड से बचाने के लिये बेहतरीन कार्य करने वाले रेसुब निरीक्षको को RPF के महानिदेशक श्री अरुण कुमार ने हौसला अफजाई के लिये प्रशस्ति पत्र दिए गए है जिसमे रेसुब निरीक्षक प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया l उक्त सम्मान को महानिदेशक की ओर से आईजी RPF श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने DIG श्री एस के सैनी और सीनियर कमांडेंट श्री अमित प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में दिया गया l पूर्वोत्तर रेलवे में इनके अतिरिक्त सहायक सुरक्षा गोरखपुर क्षेत्र श्री रविशंकर सिंह, निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव, निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक अभय राय को दिया गया है l
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
9198167553,8840231790