आज दिनांक 27-9-2020को नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी व कोबरा 8 की संयुक्त टीम द्वारा तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। ग्राम बलवंत पुरवा में खेले जा रहे जुआ की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव दल बल के साथ पहुंचे और जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को घेर कर पकड़ लिया। मौके पर ताश के 52 पत्ते व 260 रुपए नकद बरामद हुआ तत्पश्चात तलाशी के दौरान 400 रुपए और बरामद हुए जिसके बाद तीनों अभियुक्तों को कोतवाली नगर को सुपुर्द किया गया। उक्त अवसर पर का.अजय,का.संदीप व
कोबरा 8 के का.रामबिहारी,का.सतीश आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।