Breaking News
Home / Uncategorized / पुलिस अधीक्षक व अपरपुलिस अधीक्षक गोण्डा, के निर्देशन में जनपद में गठित एएचटीयू टीम तथा श्रम विभाग ,व चाइल्ड लाइन द्वारा 17 बाल श्रमिकों को बेकर्स फैक्ट्री से बाल श्रम मुक्त कराया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस अधीक्षक व अपरपुलिस अधीक्षक गोण्डा, के निर्देशन में जनपद में गठित एएचटीयू टीम तथा श्रम विभाग ,व चाइल्ड लाइन द्वारा 17 बाल श्रमिकों को बेकर्स फैक्ट्री से बाल श्रम मुक्त कराया गया।

 

गोंडा :आज दिनांक 25/09/2020 को श्रम विभाग,एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जानकी नगर स्थित बेकरी पर छापा मारकर 15 बाल/किशोरों व गुरुनानक चौक स्थित होटल से 2 बालकों को कार्य से मुक्त कराया गया ।सभी बालकों/किशोरों का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ततपश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, टी आर पी (नया सवेरा) चंद्रेश यादव व सहाब अहमद ,एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कार्यालय पुलिस अधीक्षक से सब इन्सपेक्टर देवेंद्र प्रसाद तिवारी ,सब इन्सपेक्टर अवधेश पाण्डेय, हेड कास्टेबल जीतन प्रसाद यादव ,कास्टेबल चंद्रशेखर यादव महिला कानिस्टेबल बबिता सिंहव चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक आशीष मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा व जिला बाल संरक्षण इकाई से जितेंद्र मिश्रा सम्मिलित रहे।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

88040231790,9198167553

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply