जिला बहराइच फखरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बहोरवा में बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा
समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव
ने कपड़े और ड्रेस की सिलाई को जांच परख कर अपने हाथों से बच्चों को निशुल्क ड्रेस और मास्क,टाई, बेल्ट वितरित किया । कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए ड्रेस वितरण किया गया। ड्रेस पाकर स्कूल के बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। रामचन्द्र प्रधानाध्यापक ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की बच्चों के घर पर विशेष ध्यान दे जिससे बच्चों की थोड़ी बहुत पढ़ाई लिखाई हो सके । तथा शिक्षा समिति अध्यक्ष और आपदा युवा स्वयं सेवक दल बहराइच एवं शारदा घाघरा नागरिक मंच के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम ने अध्यापकों से भी अपील की कि अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करें। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्री रामचन्द्र, सहायक अध्यापक आशीष कुमार, शिक्षा मित्र श्रीमती जय देवी वर्मा, रसोईया एवं आपदा युवा स्वयं सेवक दल एवं शारदा घाघरा मंच के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम मौजूद रहे ।
रिपोर्ट योगेश कुमार गुप्ता
CMD News कैसरगंज
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags Up gov
Check Also
रहमत मगफिरत और इबादत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी
रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 13/02/2025 रुदौली अयोध्या – कस्बा नेवरा जामा मस्जिद के ईमाम …