Breaking News
Home / Uncategorized / *अयोध्या: ऑटो एवं ट्रक की भिड़ंत टक्कर होने से 4 लोगों की मौत और 9 लोग घायल*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*अयोध्या: ऑटो एवं ट्रक की भिड़ंत टक्कर होने से 4 लोगों की मौत और 9 लोग घायल*

 

जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ करन कुमार की रिपोर्ट

  1. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द घायल लोगों का इलाज कराया जाए साथ ही घटना की रिपोर्ट दें। घटना एनएच 28 हाईवे पर थाना रौनाही के सोहावल चौराहे के पास हुई जुबेरगंज के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे टेंपो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए जिनकी हालत बहुत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इनमें से दो लोग को उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है बताया जा रहा है कि ऑटो से सरयू के देमवा घाट पर मछली पकड़ने जा रहे थे मृतक व घायल थाना पूराकलदार के भहरसा के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है। कि ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे सुबह-सुबह ऑटो चालक रास्ता भटक जाने के कारण जिसकी वजह से सभी ऑटो समेत गलत दिशा में वापस लौट रहे थे इसी दौरान एक ऑटो और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से घायलों के बारे में जानकारी ली है साथ ही अधिकारियों से मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। ये लोग हुए घायल लोगों के नाम घायलों में दीपक (24) पुत्र हीरालाल, लक्ष्मण (22) पुत्र रामजियावन, रामपाल (40) पुत्र विश्वनाथ, धर्मपाल (30) पुत्र लालता व संत कुमार निषाद (56) पुत्र चेतू का इलाज जिला अस्पताल मैं चल रहा है वही वही भगेलू (60) व राजकुमार (35) नेपुरा मदरसा थाना पुराकलंदार को लखनऊ रेफर कर दिया गया मृतक लोगों के नाम व संख्या मृतक की संख्या 4 बताई जा रही है। उनका नाम है। (32) पुत्र राम जगत, सोनू (35) पुत्र टिल्लू व संजय (27) उर्फ वृद्ध सभी निवासी भदरसा थाना पुराकलंदरा की मौत हो गई है। बताया की हादसा ऑटो के गलत दिशा में होने के कारण हुआ है।

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply