गोंडा :आज दिनांक 17-9-2020को जनपद गोंडा के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर प्रदेश मंत्री /जिला प्रभारी जगदीश रायतानी ने कहा की 10 सितंबर 2020 को वाणिज्य कर विभाग विशेष अनुसंधान शाखा (एस. आई. बी. )द्वारा प्रत्येक माह टर्नओवर के आधार पर व्यापारियों के सर्वे छापे करने का जो आदेश आया है उसे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कतई स्वीकार नहीं करेगा। मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि इस संबंध में ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) वाणिज्य कर संभाग गोंडा द्वारा श्रीमती अमृता सोनी जी आयुक्त वाणिज्य कर विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया की 10 सितंबर 2020 को टर्नओवर के आधार पर 10 व्यापारियों के सर्वे छापे करने के आदेश का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल विरोध करता है। इस आदेश में टर्नओवर के आधार पर ₹10 करोड़ के टर्नओवर से अधिक के 5 व्यापारियों व इससे कम के टर्नओवर के 5 व्यापारियों पर प्रत्येक माह सर्वे छापे करने को कहा गया है और पिछले वर्ष की तुलना में इस करोना काल में कम या ज्यादा बिक्री करने वाले व्यापारियों को इस दायरे में रखने की बात कही गई है जो पूर्णता अनुचित है। वही जिला अध्यक्ष मंसूर अहमद समसी ने कहा करोना काल में व्यापारी पहले से ही परेशान है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है उस पर इस तरह का तुगलकी आदेश व्यापार को प्रभावित करेगा इस आदेश के आने के बाद बाजारों में भय का माहौल भी है और निश्चित रूप से कहीं ना कहीं व्यापारियों के उत्पीड़न की संभावनाएं भी हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल के भूपेंद्र प्रकाश आर्य,हामिद अली राइनी, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, शिव कुमार सोनी, दिवाकर सोमानी, अनिल जिज्ञासु, महेंद्र जैन,कैलाश लधवानी आदि शामिल रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8840231790,9198167553