Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद स्तर की एक कार्यशाला आयोजित

 

आज दिनांक 16 सितंबर को स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने हेतु साथ ही साथ योजना तैयार करने हेतु जनपद स्तर की एक कार्यशाला आयोजित की गई यह कार्यशाला मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई राज्य शिक्षा नीति से संबंधित है जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा श्री अनूप कुमार ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के अनुसार पूरे जनपद में क्रियान्वयन हेतु 11 मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं और सभी तहसील के माध्यमिक शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी इसका प्रचार प्रसार करेंगे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता त्रिपाठी ने बताया कि वेबीनार का उद्देश्य ऐप के माध्यम से नियमित वर्चुअल कार्यशाला ए आयोजन करना है जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य शिक्षक अभिभावक एवं अन्य प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और अपनी राय देंगे माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह ने जागरूकता पैदा करने हेतु सभी से सहयोग की कामना किया अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का व्यापक प्रचार प्रसार है साथ ही साथ यह भी बताया कि अब माध्यमिक के छात्रों को विषय की बाध्यता नहीं रहेगी नई शिक्षा नीति में कोई भी छात्र इतिहास के साथ जीव विज्ञान वाणिज्य के साथ संगीत शिक्षा का अध्ययन कर सकता है यह कार्यशाला 8 चरणों में पूरा होगा प्रधानाचार्य विद्यालय स्तर पर भी अच्छे बच्चों का चयन करें जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार करें इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी अरुण कुमार तिवारी रफीउल्लाह सहित अन्य प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे l

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

 

 

विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें :

9198167553 8840231790

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply