Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच: रात्रि भ्रमण पर निकले आईएएस सूरज पटेल SDM नानपारा , दिए निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच: रात्रि भ्रमण पर निकले आईएएस सूरज पटेल SDM नानपारा , दिए निर्देश

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

आईएएस ट्रेनी सूरज पटेल उप जिलाधिकारी 11 सितंबर को रात्रि भ्रमण पर निकले

तहसील परिसर से सटे आवास से निकलकर सूरज पटेल जी नायब तहसीलदार मनीष वर्मा जी के साथ मटेरा की ओर क्षेत्र भ्रमण करते हुए जा रहे थे उसी दौरान निकट मटेरा चौराहा एक होटल पर लगभग 10 वर्ष के बच्चे को बर्तन धुलता देख अपनी गाड़ी रुकवा दी और बालश्रम के संबंध में होटल मालिक से पूछताछ की और होटल मालिक को कड़ी फटकार लगाई होटल मालिक ने अपनी गलती को माना व एक मौका अपनी गलती को सुधारने के लिए मांगा,

जिस पर आईएएस ट्रेनी सूरज पटेल ने इस निर्देश के साथ मौका दिया कि जल्द से जल्द नाबालिक बच्चे का शिक्षा का इंतजाम करवाते हुए विद्यालय में नामांकन करवा कर एसओ मटेरा को इसकी सूचना दें जिस पर होटल मालिक ने जल्द से जल्द नामांकन करा शिक्षा दिलाने की बात कही,

फिर अगले क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव व SO मटेरा टीम को लेकर अवैध खनन की पड़ताल में निकल पड़े जानकारी अनुसार ईंटहा की ओर अवैध खनन होने की बात सामने आ रही को संज्ञान में लेते हुए ईंटहा पहुंचे जहां मौके पर खनन होता तो नहीं मिला न ही कोई खनन गाड़ियां मिली जिस पर श्री पटेल जी ने मातहतों को खनन माफियाओं से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए, आपको बता दें जब से श्री पटेल ने उपजिलाधिकारी नानपारा का पदभार सम्हाला है तब से अधिकारियों से लेकर जनता के बीच अपनी तेज तर्रार छवि की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply