Breaking News
Home / हमारे बारे में / सम्पादक के कलम से
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सम्पादक के कलम से

सभी प्यारे बहन भाईयो और बड़ो को सादर नमन,
आज ईश्वर की कृपा तथा माता पिता के आशिर्वाद से
आज एक समाचार कैरियर मार्ग का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,
दोस्तो जीवन एक अनोखी पहेली है, यह किस मोड़ पर कब और कहाँ ले जाकर रोकती है यह ईश्वर ही जान सकता है।
मैं बचपन से यह कभी नही सोचा था कि एक दिन ऐसा आयेगा की मैं पत्रकारिता की लाइन में जाऊंगा।
बचपन से मुझमें देशभक्ति कूट कूट कर भरी थी, अच्छे सेहत के वजह से लोग मुझे यही सलाह देते बेटा तुम सेना में जाओगे, तो कुछ लोग कहते बेटा तुम पुलिस में जाओगे, मेरी देशभक्ति को देखते हुए लोगो ने मुझे एक नए नाम से पुकारने लगे विवेक श्रीवास्तव क्रांतिकारी, मैं लोगो को देशभक्ति और सच्चाई से रूबरू कराने पत्रकार बन गया।
यूँ तो मैंने पत्रकारिता में बहुत तकलीफ सहे,  किसी खबर के चक्कर मे मुझे 12 बजे रात तक को जाना पड़ा।
लेकिन मैं निडर होकर भ्रष्टाचार से लड़ता रहा।
अब मै अपना एक कदम और बढ़ा कर खुद के बूते एक समाचार पत्र शुरू कर लिया, अब मैं खुद संपादक हूँ।
अतः आप लोगो से इतना कहकर अलविदा लेना चाहूंगा।
की जो दिल मे एक बार सोच लो, उसे पूरे दिल से करो।
क्युकी मुझे श्री कृष्ण भगवान का एक वाक्य याद आ रहा है की, कर्म करते रहो फल की चिंता छोड़ दो।
धन्यवाद दोस्तो।
विवेक  कुमार श्रीवास्तव
संपादक- कैरियर मार्ग दर्शक (CMD NEWS)
9648290029

About cmdnews

Check Also

वृक्ष पर्यावरण मिशन 2021 के तहत वृक्षारोपण अभियान किया गया

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती 4/7/2021 ब्लॉक रिपोर्टर हरीशचन्द्र गिलौला वृक्ष पर्यावरण मिशन 2021 के तहत …

Leave a Reply