रिपोर्ट योगेश कुमार गुप्ता CMD NEWS तहसील रिपोर्टर कैसरगंज
जिला बहराइच तहसील कैसरगंज थाना जरवल रोड ग्राम परसोंहर निवासी राम अवतार यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव जो अपने विवाह के पश्चात अपनी ससुराल बीबीपुर बरोलिया में रहते थे कल शाम दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया
विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्रामसभा परसोहर निवासी राम अवतार यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव जो विवाह पश्चात अपनी ससुराल ग्राम पंचायत बीबीपुर बरौलिया में रहते थे सप्ताह पूर्व रोजगार की तलाश में दिल्ली राज्य में गए हुए थे कल शाम सीने मे दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई उनके शव को आज ग्राम पंचायत बीबीपुर बरोलिया को लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा
मृतक राम अवतार यादव अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चों पत्नी व बुजुर्ग ससुर छेदी राम यादव को छोड़ के चले गए अब उनके परिवार मे कोई कमाने
वाला व्यक्ति नही है ऐसे लोगो के लिए
मै विकासखंड जरवल के अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए व्यक्ति को आर्थिक मदद दी जाए करो ना जैसी महामारी के बीच गांव में रोजगार लायक काम की व्यवस्था की जाए जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर परिवार और बच्चों को छोड़कर दूर देश को रोजगार की तलाश में ना भटके ।