गोंडा की धरती पर पैदा हुए लखनऊ के इंदिरा नगर वार्ड के भाजपा पार्षद वीरेंद्र जसवानी करोना से जंग लड़ते हुए करोना से जंग हार गए। मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि पार्षद होने के नाते उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर समाज की सेवा की। पार्षद वीरेंद्र जसवानी ने 6 बार करोना टेस्ट कराया था। पांच बार रिजल्ट नेगेटिव आने के बाद छठवीं बार उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया था। अंत में सोमवार की शाम लखनऊ के पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली। वीरेंद्र जसवानी अपने पीछे पत्नी पूजा जसवानी एवं बेटे कृष्णा जसवानी को छोड़ गए हैं। पूज्य झूलेलाल सिंधी धर्मशाला में पार्षद की याद में मंगलवार की शाम 6:00 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में अनेक वक्ताओं ने पार्षद के बारे में अनेक जानकारियां दी। किशन राजपाल ने बताया कि मूलता वीरेंद्र जसवानी को उनके द्वारा दी गई समाज को सेवाओं के लिए याद किया गया। पार्षद आम लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर कार्य में जुट जाते थे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सिंधी समाज के मुखिया जयराम दास लधवानी, जगदीश रायतानी, जगदीश साहनी, दिनेश ठक्कुर, राजेश रायचंदानी, केशव ठक्कुर, कैलाश लधवानी, पूरण खत्री, मदन खत्री, मनोहर वालेचा, नरेश लधानी, मनोहर लाल खत्री, रवि चेनानी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
9198167553,8840231790