जनपद गोंडा के गोंडा उतरौला मार्ग पर बसे गाँव बिशवां गनेश में गाँव से लगभग 400 मीटर दूरी पर बिजली का पोल है लोग मजबूरी में पोल से अपने घर लाइन ले जाते हैं जबकि यहां लगभग 80 कनेक्शन धारी है वही ब्रिजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कयी बार लिखित शिकायत दिया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई वही गांव के राहुल ने बताया कि तार लटक रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है वही विवेक ने बताया कि लटकते तार जान जोखिम है दूसरा पोल लगने से हम सभी को चार सौ मीटर दूर से तो केबल नहीं लाना होगा वही तमाम ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि पोल नहीं लगा व लटकते तार ठीक नहीं हुए तो उच्च अधिकारी से शिकायत किया जायेगा इस मौके पर योगेश,राघव,बिजय भान आदि तमाम लोग उपस्थित ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा लिए लोग मजबूर
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।
9198167553,8840231790
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …