मिहींपुरवा ब्लाक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
बहराइच
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित गांव मझियाना,सर्राकला,नब्बेपुरवा, पुरैना, रघुनाथपुर, भादापुरवा, करमोहना आदि तमाम गांवों को अपनी चपेट में ले कर ग्रामीणों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। ग्रामीणों की तमाम खेती योग्य जमीन आई बाढ़ में जलमग्न हो गई
बाढ़ प्रभावित हुए गांवों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद बहराइच श्री अक्षैवर लाल गौड़ जी ने बाढ़ कटान पीड़ितों का हाल-चाल लेते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण परेशान ना हो सभी ग्रामीणों की हर संभव सहायता की जाएगी।
सांसद ने कटान पीड़ितों को सरकार द्वारा भी सहायता दिलवाए जाने हेतु आश्वासन दिया।
सांसद जी ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार श्री शशांक उपाध्याय को आदेशित कर कहा कि कटान पीड़ितों की सूची तैयार कर शासन को भेजें जिससे सरकार द्वारा भी पीड़ित मदद पा सके
इस दौरान मौके पर उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा श्री श्रवण कुमार मदेशिया,
श्री सरोज पाठक,
श्री शिव कुमार शुक्लाजी के साथ-साथ तमाम समाजसेवी भी मौके पर मौजूद रहे।