मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
17 अगस्त 20 20
उत्तर प्रदेश
बहराइच
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत
दूधनाथ पुरवा व बंगाली पुरवा एवं चहलवा में भी बाढ़ के पानी ने तबाही मचा रखी है ।
विगत 15 दिनों से यहाँ के किसानों की सैकड़ो बीघा लहलहाती फसल व कई घर बाढ़ में कट कर बह चुके हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानकारी मिलने पर
प्रदेश उपाध्यक्ष बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड जी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया साथ ही पीड़ितो से बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया वही अधिकारियों से जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा
ग्राम पंचायत चहलवा के दूधनाथ पुरवा व बंगाली पुरवा पिछले 15 दिनों से बाढ़ से ग्रसित है इन गांवों के कई किसानों के सैकड़ो बीघा जमीन फसलों सहित घाघरा नदी में समा चुकी हैं
इन सभी ग्रमीणों के घर भी बाढ़ के पानी में कट कर बह चुके हैं बाढ़ के पानी ने बहुत बड़ा तांडव मजा रखा है।
गांवों में बाढ़ की सूचना मिलते ही बहराइच सांसद व बलहा विधायक सरोज सोनकर ने मौके पे पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से बात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया वही आज बलहा विधानसभा के सोमई गौंड़ी में भी हो रहे कटान से बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री का भी वितरण किया गया, इस मौक़े पर विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर,
उप जिलाधिकारी बाबूराम जी व पूर्व ब्लाक प्रमुख
श्रवण मद्देशिया जी मनोज तिवारी जी शिवकुमार शुक्ल जी जितेंद तिवारीजी उमेश सिंह ,निखिल तिवारी, प्रफुल जायसवाल, संदीप पोरवाल,
युवा मोर्चाअध्यक्ष हरिशंकर तिवारी अभिषेक राणा जी रोहित शुक्ला जी व
तरुण तिवारी तेजस जी आदि संभ्रांत समाजसेवी लोग मौके पर मौजूद रहे।