संवाददाता अमन कुमार शर्मा
बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुंदर यादव पुत्र राजाराम उम्र 60 वर्ष निवासी पकरिया पुरवा गायघाट त्रिमुहानी के पास झोपड़ी बना कर रहता था।और जीवकोपार्जन हेतु भैस पालन कर दूध बेंचता था।आज दिनाँक 12/08/2020 दिन बुधवार को सुबह लगभग 8:00 बजे उपरोक्त भैस चराने तालाब के पास गया तभी अचानक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया जिससे युवक का दाहिना हाँथ,पेट,सीना काफी जख्मी हो गया है।आनन-फानन में निकटवर्ती डाक्टर से इलाज करा कर डाक्टर के परामर्श से प्राइवेट वाहन से युवक को बहराइच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी सोनेलाल मिश्रा,डॉ देवी प्रसाद वर्मा,बब्बन यादव,मठल्लू महराज,सत्यम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।