जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
फखरपुर। ओम प्रकाश त्रिपाठी इंटर कॉलेज शरदपारा फखरपुर विद्यालय में प्रधान लिपिक भूपाल सिंह और शिक्षक रितेश गौड़ के द्वारा किया गया वृक्षारोपण। शिक्षक रितेश गौड़ ने कहा कि इस समय कोरोना वैश्विक जैसी महामारी चल रही है इसलिए दो गज की दूरी बहुत जरूरी है सभी लोग अपना-अपना ध्यान रखें और सावधानी बरतें जिससे इस कोरोना वायरस से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही हमारा जीवन है प्रत्येक देशवासियों को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्षों से हमे अच्छी जलवायु ही मिलती है और शुद्ध वातावरण से हम लोग स्वस्थ रहते हैं। और लोगों से वृक्ष लगाने की अपील की इस अवसर पर हरिशंकर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, प्रतीक्षा सिंह उपस्थित रहे।