सुधीर बंशल की ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या॥कायस्थ सेवा समाज ने आज अयोध्या के सी0ओ0 सिटी अरविन्द चौरसिया जी का, स्थानांतरण के पश्चात विदाई सम्मान किया। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अरविंद चौरसिया जी बहुत ही मिलनसार और सरल स्वाभाव के व्यक्ति हैं। अयोध्या में उनका कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है। अरविन्द चौरसिया जी ने असहाय लोगों की मदद दिल खोलकर की। ऐसे अनेक अवसर आये जब उच्चाधिकारियों ने उनको गम्भीर प्रकरण सौंपा जिसमें वह खरे उतरे।विश्व प्रसिद्ध अयोध्या मेला, परिक्रमा मेला, राम मंदिर के फैसले के समय, कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना काल में उन्होंने हर संभव मदद गरीब, असहाय, वृद्ध, बीमार लोगों तक पहुंचायी, राम मँदिर निर्माण के भूमिपूजन के आयोजन में सक्रिय भूमिका हर अयोध्यावासी याद रखेगा। कायस्थ सेवा समाज के कोषाध्यक्ष के0सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्यावासियों का मन आज चौरसिया जी के स्थानांतरण से बहुत व्यग्र है। अयोध्या में जब भी कोई प्रकरण उनके समक्ष आया तो उन्होंने बहुत ही संवेदनशील होकर उसका निराकरण किया हैं। अरविन्द चौरसिया जी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। कायस्थ सेवा समाज के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने एक कविता जिसका शीर्षक यादें उनके लिए लिखकर उनको भेंट की। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव मनीष श्रीवास्तव, युवा साथी अर्पित श्रीवास्तव, प्रीतम के साथ साथ कई साथी सोशल डिस्टेन्सिन्ग के साथ उपस्थित रहे।