जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
नगर मंत्री रविकांत दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नदी कटान करती है लेकिन अफसरों के लापरवाही के कारण गरीबों को प्रत्येक वर्ष इसका नुकसान भुगतना पड़ता है जिससे वर्षा होने के कारण अनेकों घर बेघर हो जाते हैं अतः प्रशासन ठोस कदम उठाकर प्रत्येक वर्ष आने वाली इस विपदा का निस्तारण करें| बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्रियों में रैन बसेरा में रहने का प्रबंध कराया जाए|
अभाविप कार्यकर्ता अंकित शुक्ला ने बताया कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती के कारण कुछ कॉलेज ऑनलाइन शिक्षा दिलाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रुप से ठीक कराया जाए|
अभाविप कार्यकर्ता आदित्य मिश्रा ने बताया कि तहसील के विभिन्न मार्ग राजी चौराहा से बहराइच जोड़ने वाला मार्ग बिल्कुल जर्जर हालत में है। मार्ग जर्जर होने के कारण लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है । शासन को रिपोर्ट भेजकर अतिशीघ्र नवीनीकरण कराया जाए|
और राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की अनुपस्थिति तथा शिक्षकों की लापरवाही के कारण राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र अशिक्षित रह जाते है अतः शिक्षकों की नियुक्ति सत्र में होनी चाहिए
ज्ञापन देने वालों में आदित्य मिश्रा, शिव शंकर दीक्षित, धनेश दत्त अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
.