Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी हालत गंभीर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी हालत गंभीर

मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट


5 अगस्त 2020

उत्तर प्रदेश
बहराइच
तहसील व ब्लाक मिहीन पुरवा क्षेत्र अंतर्गत निवासी ग्राम सभा हरखापुर
निसार पुत्र मन्सूर प्रतिदिन की भांति करीब 10:00 बजे प्रातः 4 अगस्त 20 20
मंगलवार को अपनी भैंस चराने हेतु बगुलईहा फार्म जा रहे थे।
बताते चलें कि ग्राम सभा हरखापुर मजरा त्रिमोहनी घाट जो कि बगुलईहा फार्म से सटा हुआ है।
बगुलईहा फार्म वन क्षेत्र है
उसी वन क्षेत्र में अगल बगल के सटे तमाम गांव के जानवर चरने हेतु आते हैं
काफी बड़ा फार्म होने की वजह से तमाम ग्रामीणों के जानवर चरते हुए दिखाई देते हैं

उसी फार्म में निसार पुत्र मंसूर निवासी उपरोक्त प्रतिदिन की भांति अपनी भैंस फार्म में चराने हेतु जा रहे थे
बता दें कि एरिया नैंसी में जाने हेतु बीच में त्रिमोहनी नदी का नाला पड़ता है।
निसार पुत्र मंसूर अपनी भैंस को उसी नैंसी एरिया में छोड़ने हेतु नाले के उस पार जाने के लिए अपनी भैंस लेकर नाले में घुसे कि अचानक मगरमच्छ आ गया
और निसार को
दबोच लिया
तदुपरांत निसार के शोर करने से
अगल बगल चराने गए लोगों ने निसार की आवाज सुनकर मौके पर इकट्ठा हो गए और लोगों के काफी मशक्कत करने पर निसार को लोगों ने मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया मगरमच्छ ने निसार के बाएं हाथ को बुरी तरह से नोच डाला है।
तत्पश्चात आनन-फानन में किसी तरह से लोगों ने निसार को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाने के बाद
घायल निसार को परिजनों ने सीएचसी मिहीनपुरवा मोतीपुर मे उपचार हेतु ले गये सीएचसी मिहींपुरवा के डॉक्टरों ने निसार की हालत को गंभीर देखते हुए बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया
समाचार लिखे जाने तक बहराइच जिला अस्पताल में घायल निसार एडमिट है और निसार का इलाज चल रहा है।

About CMD NEWS UP

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply