अयोध्या सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या
बाराबंकी/ प्रधानमंत्री के पांच अगस्त को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन सोमवार आधी रात से लागू कर दिया गया। सिर्फ अयोध्या की आईडी और यूपी 42 वाले छोटे वाहनों को ही छूट रहेगी।24 घंटे पहले हो गया डायवर्जन : पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर का शिलान्यास करने अयोध्या आएंगे। इसे लेकर रविवार को एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने 4 अगस्त की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू करने की बात कही थी। सोमवार को एसपी डा. चतुर्वेदी ने जारी बयान में कहा है कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। इसी प्रकार सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि सिर्फ उन छोटे वाहनों को जाने दिया जाएगा जिनके वाहन यूपी 42 वाले होंगे। इसी प्रकार दूसरे वाहनों से जाने वाले उन लोगों को छोडा़ जाएगा जिन लोगों के पास अयोध्या निवासी होने की आईडी होगी। वहीं सरकारी वाहनों के अलावा अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले अनुमन्य लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएग
अयोध्या से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या