आज दिनांक 4-8-2020को जनपद गोंडा के कोतवाली देहात के उप निरीक्षक अनुज गुप्ता की अगुवाई में सुभागपुर बाजार में सभी आने व जाने वाले वाहनो की चेकिग किया गया वही गुप्ता जी ने बताया कि सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि बिना आवश्यकता के बाहर न निकले और यदि आवश्यक हो तो मास्क व हेलमेट पहनकर ही निकले आज कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है वही हरे राम सिंह ने कडे शब्दों में कहा कि बिना मास्क व हेलमेट वालों को बक्सा नहीं जायेगा इस मौके पर हेड कांस्टेबल विनय कुमार पांडे हेड कांस्टेबल शिव सहाय वर्मा का विनय कुमार व महिला का भुवनेश्वरी का शीला देवी का शालनी यादव मौजूद रहे
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
8840231790,9118167553