ब्यूरो सवांददाता मनोज अवस्थी
– बहराइच: जिला में घाघरा नदी में बढ़े पानी के कारण प्रभावित हुए गांव में जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम लगातार दौरा कर रही हैं
महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवो में आज डीएम श्री शंभू कुमार (आईएएस डीएम बहराइच)विधायक श्री सुरेस्वर , NDRF टीम ,श्री जय चंद्र पांडे (एडीएम) एसडीएम , तहसीलदार,सीडीओ, वीडियो व अन्य प्रशासनिक अधिकारी की टीम बाढ़ प्रभावित गांवो का एनडीआरएफ बोट द्वारा दौरा किया तथा NDRF व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रभावित गांवों के लोगों को राहत सामग्री एवं क्लोरीन की टेबलेट का वितरण किया व वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। एनडीआरएफ टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं सावधानियां तथा बाढ़ के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए के बारे में अवगत कराया ।डी एम् एवं विधायक महोदय की NDRF टीम के कार्य की सराहना की।