Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत फतेहपुरवा में टावर रहता बंद लोगों को नेट चलाने के लिए इधर-उधर पढ़ रहा है भटकना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत फतेहपुरवा में टावर रहता बंद लोगों को नेट चलाने के लिए इधर-उधर पढ़ रहा है भटकना

जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट

 

 


बहराइच के ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत फतेहपुरवा में कई वर्षों से टावर लगा हुआ है। जिसमें जिओ आइडिया, एयरटेल कंपनी ने अपना-अपना बीटीएस बंधवा दिया है। जबकि 500 मीटर के अंदर के गांव में नहीं काम कर रहा है। नेट चलाने के लिए लोगों को टावर के नीचे बैठना पड़ता है।इस विषय पर देख रेख करने वाले उमेश पुत्र भारत से जानकारी लेना चाहा तो वह बात करने से मुकर गए कुछ लोगों का कहना है कि टावर के देखरेख करने वाले टावर को बंद रखते हैं। और डीजल मौका पाकर सप्लाई कर देते हैं। जियो और एयरटेल सिम चलाने वाले कस्टमरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नेट न चलने से छोटा मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे। और सभी क्षेत्र के लोगों को यह बताएंगे कि जियो, एयरटेल चलाना बंद करें क्योंकि महंगाई रिचार्ज कराने के बाद भी नेट नहीं चलता है। तो क्या फायदा नेट पैक डलाने से हम सभी लोगों का कहना है कि अगर 1 किलोमीटर के अंदर टावर अपना कार्य नहीं करेगा तो हम सब जियो और एयरटेल को त्याग देंगे।फिर किसी की मानने वाले नहीं हैं।

About CMD NEWS UP

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply