जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच के ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत फतेहपुरवा में कई वर्षों से टावर लगा हुआ है। जिसमें जिओ आइडिया, एयरटेल कंपनी ने अपना-अपना बीटीएस बंधवा दिया है। जबकि 500 मीटर के अंदर के गांव में नहीं काम कर रहा है। नेट चलाने के लिए लोगों को टावर के नीचे बैठना पड़ता है।इस विषय पर देख रेख करने वाले उमेश पुत्र भारत से जानकारी लेना चाहा तो वह बात करने से मुकर गए कुछ लोगों का कहना है कि टावर के देखरेख करने वाले टावर को बंद रखते हैं। और डीजल मौका पाकर सप्लाई कर देते हैं। जियो और एयरटेल सिम चलाने वाले कस्टमरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नेट न चलने से छोटा मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे। और सभी क्षेत्र के लोगों को यह बताएंगे कि जियो, एयरटेल चलाना बंद करें क्योंकि महंगाई रिचार्ज कराने के बाद भी नेट नहीं चलता है। तो क्या फायदा नेट पैक डलाने से हम सभी लोगों का कहना है कि अगर 1 किलोमीटर के अंदर टावर अपना कार्य नहीं करेगा तो हम सब जियो और एयरटेल को त्याग देंगे।फिर किसी की मानने वाले नहीं हैं।