जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच -तहसील महसी के जोगा पुरवा, टिकुरी, कायमपुर, गोलागंज, सिलौटा, पिपरा, पिपरी, कोढवा, धनौली मुरौवा, करेहना, पचदेवरी, मैकूपुरवा, चुरइपुरवा,मंगलपुरवा,धनावा, पूरे बस्ती गडरिया, पूरे सीताराम, पूरे हिंदू सिंह पुरवा, कोटिया, पूरे दिलदार सिंह पुरवा,अकरौरा दुबहा, व बाढ़ क्षेत्र के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी अपना खेल दिखाना शुरू किया। जिसे देखते हुए तहसील महसी के एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, व एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। एनडीआरएफ टीम के साथ प्रशासन व प्रभावित क्षेत्रों के प्रधान व राजस्व निरीक्षक भगवानपुर कृपाराम मौर्य व क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, मुक्तिनाथ अवस्थी, आनंद सिंह, कमरुद्दीन को बाढ़ क्षेत्र पर हमेशा नजर रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। एनडीआरएफ टीम द्वारा प्रभावित गांव के लोकल नाव चालकों की जरूरत पड़ने पर तैयार रहने व जरूरत अनुसार आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया। व नाव चलते समय सुरक्षा एवं बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा प्रभावित गांव के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री त्रिपाल व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया।