Breaking News
Home / Uncategorized / एकबाल उस्मानी द्वारा मास्क लाफ़बाय केक बिस्किट वितरण किया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एकबाल उस्मानी द्वारा मास्क लाफ़बाय केक बिस्किट वितरण किया गया

एकबाल उस्मानी द्वारा मास्क लाफ़बाय केक बिस्किट वितरण किया गया

आज दिनांक 27/07/2020 अपराह्न 01:00 बजे रेलवे चाइल्ड लाइन गोंडा टीम द्वारा रेलवे मस्जिद बड़गाँव में कोविड – 19 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को मास्क बिस्किट केक और लाफ़बाय साबुन वितरण किया गया और कोरोना से बचाव के लिये बताया गया जैसे – शारीरिक दूरी बनाना, लगातार साबुन से हाथ धोते रहना, सदैव साफ मास्क का प्रयोग करना, घर से बाहर निकलने पर किसी भी चीज़ को छूने से बचना, अपने हाथों से अकारण चेहरे को ना छूना, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों तथा अन्य सभी उपस्थित जनों को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने 1098 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपको कहीं भी कोई बच्चा लावारिस, परेशान, सताया हुआ, पीड़ित या बाल श्रम करता हुआ दिखाई पड़े तो तुरंत नि:शुल्क नम्बर 1098 पर सूचित करें। चाइल्ड लाइन की टीम तुरंत बच्चे की सहायता के लिए पहुंचेगी।
कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगों ने प्रतिभाग किया- केंद्र समन्वयक – एकबाल उस्मानी, काउंसलर – दीप्ति सिंह, टीम मेंबर – सत्य प्रकाश सिंह, शांतनु उपाध्याय, शुभम शर्मा, शिवा कनौजिया, वेदवती मौर्य, राजेश पाण्डेय, वालेंटियर- नाजिया खातून तथा स्थानीय निवासी – शकुन्तला, मंजू एवम् रेलवे एम्पलाई – मोहन लाल शर्मा, विनोद कुमार व वेंडर – पंकज मिश्रा, सचिन यादव उपस्थित रहे।

सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

विज्ञापन व खबर के लिए सम्पर्क करें

8840231790 ,9198167553

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply