रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम परमपुर में ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा था।जहां खुशीराम तथा बद्री के घर के सामने से नाली बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद निपटाने के लिए ग्राम प्रधान मंशाराम व ग्रामीणों ने विवादित पक्ष को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु कामयाबी नहीं मिली। जिस पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों पर खुशीराम व बद्री द्वारा गाली गलौज मारपीट वह पथराव कर दिया गया था। जिसको लेकर ग्राम प्रधान मंशाराम वर्मा ने रुपईडीहा थाने पर पहुंच कर खुशीराम व बद्री के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने एवं उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।